मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदन की तिथि बढ़ाई : आवेदक 25 मई तक कर सकते हैं आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित थी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बजट वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत 5000 स्कूटीओं का वितरण किया जाना है।