विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान की प्रथम मीटिंग प्रेसिडेन्ट श्रीमती श्रेया गुहा, वरिष्ठ आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें एक्जीक्यूटिव बॉडी के सदस्यगण तथा अन्य आमंत्रित सदस्य मौजूद थे। काउन्सिल के सेक्रेटरी जनरल डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी, आईएएस के द्वारा डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान का परिचय, रजिस्ट्रेशन और आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया गया। प्रेसिडेन्ट श्रीमती श्रेया गुहा के द्वारा प्रथम बैठक में सभी सदस्यगणों को राजस्थान के लेककला, लोकसंस्कृति, लोक रंग, कला, साहित्य, मूर्तिकला तथा स्थापत्य कला को वैष्विक पटल पर ले जाने के लिए रूपरेखा बताई गई। मीटिंग में एक्जीक्यूटिव बाडी के सदस्य निषान्त जैन आईएएस, तैजस्वीनी गौतम आईपीएस, शिप्रा शर्मा आरएएस, फुरखान खान तथा राहूल सूद और अन्य आमंत्रित सदस्य श्री नवीन त्रिपाटी, मनीषा गुलयानी, मोनाली सैन आईएफएस भी शामिल थे। आने वाले समय में राजस्थान की कलाओं को उभारने के लिए डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान की भूमिका और इसके भावी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ पहली मीटिंग वर्चुअली संपन्न हुई। डेलफिक काउनसिल ऑफ राजस्थान को स्थानीय कलाओं को उभारने की रूपरेखा बनाई गई।
Home State News Rajasthan भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रेया गुहा की अध्यक्षता में सम्पन्न...