राष्ट्रीय पिकल बॉल टूर्नामेंट में भीलवाड़ा टीम की रवानगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। नेशनल पिकल बॉल टूर्नामेंट 7 से 9 अक्टूबर के मध्य इंदौर में आयोजित होने जा रहा हैं। इसको लेकर भीलवाडा जिला पिकल बॉल एसोसिएशन की कार्यकारणी बैठक शटलर्स स्पोर्ट्स अकैडमी, पालड़ी में आयोजित हुई।

बैठक में भीलवाड़ा पिकल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भदादा ने बताया कि सुमेरपुर में खेले गए राज्य स्तरीय पिकल बॉल टूनामेंट में भीलवाड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे 16 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय पिकल बॉल एसोसिएशन के तत्वावधान एवं मध्य प्रदेश पिकल बॉल एसोसिएशन की और से 7 से 9 अक्टूबर के मध्य आयोजित २ नेशनल पिकलबाल टूर्नामेंट, इंदौर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे ।

खिलाड़ियों में शुभम अजमेरा, रितेश श्रोत्रिय, निधि, डॉ कविता, नरेश, अंजलि, टीना, साक्षी, सोनम, तनिष, करण, प्रियंका, टीना, पूजा, हेमंत, शंकर आदि टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

जिलाध्यक्ष संरक्षक भूपेंद्र मोगरा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मेहनत, समर्पण और संयमता ही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। खिलाडी को प्रत्येक हार से सीख लेते हुए आगे सुधार करते रहना चाहिए। यही एक अच्छे और श्रेष्ठ खिलाड़ी की निशानी है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के सभी खिलाड़ियों से अपेक्षा रहेगी की वे राष्ट्रीय स्तर पर भीलवाड़ा का नाम रोशन करें।

पिकलबॉल के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर शुभम अजमेरा ने ऑनलाइन सभी खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया।

इस मौके पर शटलर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक रितेश श्रोत्रिय ने सभी खिलाड़ियों को नेशनल टूर्नामेंट में अपना श्रेष्ठ देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने, के लिए शुभकामनाएं दी।

बैठक में सचिव सुमित सुराणा, सुंदर लाल अजमेरा, संजय चंदेलिया, नरेश पारीक, बसंत टेलर, सबाब आलम आदि उपस्थित थे।