विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने के क्रम में संवाद आयोजित

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत विजन दस्तावेज 2030 को तैयार करने के क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर एवं उपवन संरक्षक वन विभाग बीकानेर द्वारा शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में विभिन्न औद्योगिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, वन्यजीव एवं पर्यावरण विशेषज्ञ इत्यादि हितधारकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार असनानी ने बताया कि मिशन 2030 को लेकर विशेषज्ञों ने अपने -अपने क्षेत्र से जुड़े विचार व सुझाव रखे।
कार्यशाला में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राजस्थान राज्य में गत वर्षों में किए गए कार्य का संक्षिप्त विवरण दिया गया। कार्यशाला में उपवन संरक्षक डा एस शरद बाबू, उपवन संरक्षक वन्य जीव डॉ सुनील कुमार गौड़ सहित
क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के अधिकारी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, करणी उद्योग संघ अध्यक्ष महेश कोठारी, माइन्स एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ चांदना, बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, डॉ जितेंद्र सोलंकी, जय सेठिया तथा प्रताप सिंह एवं श्याम सुंदर ज्यानी, प्रोफेसर डूंगर कॉलेज व अन्य अतिथियों ने विजन दस्तावेज 2030 के लिए विचार रखे ।