शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक शर्मा ने जिला अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक ली

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शांति एवं अंहिसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला अंहिसा प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के संदर्भ में प्रदेश स्तरीय व संभाग स्तरीय आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए निदेशक शर्मा ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में शांति एवं अंहिसा विभाग का गठन करने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य व संभाग स्तर के प्रशिक्षण के बाद अब जल्द ही जिला स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें समिति के सदस्य व अधिकारी आजादी में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों एवं तथ्यों पे आधारित इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को अवगत करवाएंगे। उन्होंने समिति के सदस्यों को 27 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत वार व वार्डवार जिले के जिला स्तरीय गांधीदर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के नाम भिजवाने की बात कही। ।
जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले में गांधीजी के विचारों का प्रचार-प्रचार करने के लिए प्रशासन व गांधी दर्शन समिति के समन्वय से उत्कृष्ट काम किया जाएगा। उन्होंने जल्द ही जिले के विद्यालयों में नो बैग डे के दिन महापुरूषो के विचारो को बच्चो तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम करवाने की बात भी कहीं।
बैठक को संबोधित करते हुए गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि शांति एवं अंहिसा विभाग कि गठन से जन-जन तक गांधीजी के विचारों को पहुंचाना सुलभ हो गया है। उन्होने आगामी दिनों में जिला प्रशासन व गांधी दर्शन समिति के समन्वय से जिले में जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन की बात करते हुए कहा कि इन शिविरों का लक्ष्य आमजन को नशे व छुआछूत जैसी बातों से दूर कर राज्य को गांधीमय बनाने का है।
इस दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एवं सीकर महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजक शिवभगवान नागा ने कहा कि शिविरो में विभिन्न वक्ताओं के माध्यम से गांधीजी के विचारों का एवं विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों को एकजुट होकर आयोजन सफल करवाने की बात कही।
बैठक में जिला गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक हीरालाल भाटी ने शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा का गांधी टोपी पहना कर स्वागत किया।
इससे पूर्व सभी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा से याद किया।
बैठक में सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत, आईसीडीएस के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई,सिस्टम एनालिस्ट कुंभाराम रेलावत,समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक जगदीश, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा,जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा सहित अधिकारी – कर्मचारी एवं ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन समितियों के संयोजक,सहसंयोजक व राज्य तथा संभाग स्तरीय प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।