महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल सोमवार को अमरपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां 8.46 करोड़ की जल योजना का शिलान्यास और 7 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया।
जल योजना शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि जल योजना से अमरपुरा क्षेत्र के 1 हजार 215 परिवारों को घर-घर पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे अमरपुरा के 8 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल योजना के तहत 21 हजार किलोलीटर की डिग्गी तथा दो उच्च जलाशय बनेंगे। साथ ही 21 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर हों, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी नियमित इनकी माॅनिटरिंग करें।
इस अवसर पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि आमजन को शुद्ध और गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान बेहतर जल प्रबंधन किया जाए, जिससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पेयजल पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। उच्च स्तर पर इसकी नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है।
सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
आपदा प्रबंधन मंत्री ने अमरपुरा में विधायक निधि से सात लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोगों को विभिन्न सार्वजनिक पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब, वंचित, महिला और युवाओं को संबल देने के लिए अनेक योजनाएं योजनाएं चालू की गई हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री ने आमजन से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण
आपदा प्रबंधन मंत्री ने अमरपुरा और राजासर भटियान में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से बातचीत की और उनके अभाव अभियोग सुने। मेघवाल ने कहा कि पात्र लाभार्थी इन शिविरों में आएं और पंजीकरण करवाते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल करें। उन्होंने अधिकारियों से अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और शिविर में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के काउंटर्स का अवलोकन किया।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि अधिकारी इन शिविरों का पूर्ण गंभीरता से आयोजन करें। यह शिविर आमजन के लिए राहत की बड़ी सौगातें ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। वहीं प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है। इस अवसर पर पूगल उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार जोईया, आसूराम, घनाराम, रेवंतराम, इशरराम, उत्तमा राम, किशोर, रणजीत सिंह, रहमत अली, करम अली, पाबू सिंह, प्रेम सिंह, जीवनराम, उदाराम, पदमदान, द्वारका प्रसाद और कन्हैया लाल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।