विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ओपन हाउस बैठक का आयोजन मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त सभागार में किया गया।
बैठक में सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने उपस्थित विभागाध्यक्षों एवं उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु शिविर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि लेवल क्रॉसिंग नम्बर 38 पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति के सम्बंध में की गयी कार्यवाही में गति लायें इसके लिए अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से विभाग को लिखवायें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा डीग रीको क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए रीको द्वारा एस्टीमेट की राशि जमा कराने के सम्बंध में शुल्क मंे चाही गयी छूट के लिए विभाग से आदेश जारी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बजट घोषणा के तहत जिले में स्वीकृत नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना हेतु भूमि की अनुपलब्धता होने पर बजट घोषणा से ड्रॉप कराने एवं भुसावर उपखण्ड के ग्राम नया गांव खालसा एवं नगर के ग्राम बांसबुर्जा धानौता में उपलब्ध भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि पुराने औद्योगिक क्षेत्र को बृज औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने हेतु वैकल्पिक मार्ग के विवादास्पद क्षेत्र को छोड़कर शेष सड़क का निर्माण रीको द्वारा कराने एवं विवादग्रस्त क्षेत्र में गढी सांवलदास के महंत शिशुपालदास की सहमति से निर्माण कराने का प्रयास किया जायेगा।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीणा ने बैठक में प्रस्तावित 7 बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अब तक की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) कमलराम मीणा, फोर्टी के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, चाटर्ड एकाउन्टेंट एसोसियेशन के सचिव अतुल मित्तल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रूपेश, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा, रीको के एआरएम आशीष अग्रवाल सहित सम्भागीय जिलों के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं रीको के अधिकारी उपस्थित रहे।