जिला अस्पताल में कैंसर रोग पहचान शिविर आयोजित : शिविर में 121 मरीजों की हूई स्क्रीनिंग

District Hospital Bikaner
District Hospital Bikaner

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। एस.डी.एम. राजकीय जिला अस्पताल में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श के लिए शिविर आयोजित किया गया।

डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी: अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी – जिला अस्पताल, बीकानेर

अस्पताल अधीक्षक डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मधुमेह, उच्च रक्तचाप के अलावा महिलाओं में सफेद पानी के लक्षणों व बचाव के उपायों के बारे में बताए गए। शिविर में पुरूषों के मुंह, फेफडे, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाश्य, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव उपचार बताए गए।
शिविर में 121 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 12 मरीजों की ईसीजी व 11 मरीजों की लिपिड प्रोफाइल की गई। शिविर में डॉ इंदु दायिमा, डॉ अनिता सिंह, डॉ जसविंदर गिल, डॉ वी के गांधी, डॉ रश्मि जैन, डॉ नीरज अरोड़ा, डॉ बी के तिवारी तथा एनसीडी इकाई के गिरधर गोपाल किराडू व पुनीत रंगा ने अपनी सेवाएं दी।