रिन्यू पावर कम्पनी द्वारा भील बस्ती में ऊनी कम्बलों का वितरण

जैसलमेर विधायक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने भीलों की बस्ती में जरूरतमंदों को बांटे ऊनी कम्बल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। रिन्यू पावर कम्पनी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष लगातार 8 वें संस्करण में ऊनी कम्बलों का वितरण प्रारम्भ कर दिया हैं। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने कम्पनी के सामाजिक सरोकार के रूप में भीलों की बस्ती में जरूरतमंदों को ऊनी कम्बलों का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरीपूर्व उप प्रधान लख सिंह भाटीकम्पनी के प्रबन्धक संजय वर्मा के साथ ही भील बस्ती के लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर विधायक धनदे ने सामाजिक सरोकार के रूप में रिन्यू कम्पनी द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी के सीजन में ऊनी कम्बलों का वितरण जरूरतमंद परिवारों को होने से उन्हें राहत मिलेगी एवं वे इन ऊनी कम्बलों का उपयोग कर सर्दी की ठिठुरन से बच पाएंगे। उन्होंने कम्पनी के प्रबन्धक वर्मा को कहा कि वे जरूरमंद लोगों को अधिक से अधिक कम्बलों का वितरण करवाकर ऐसे पुन्य कार्य के लिए आगे आए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वर्णकार ने कहा कि कम्पनी ने कम्बलों का वितरण कर पुण्य का कार्य किया हैजिससे जरूरतमंदों को लाभ मिला है एवं उन्हें इस सर्दी की सीजन में कम्बलों की जरूतर भी थी।