शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी निरंतर प्रयासरत-विश्वेन्द्र सिंह

नालों पर से अतिक्रमणों को जिला प्रशासन सख्ती से हटायें: डॉ गर्ग

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के जिले में गत दिवसों में हुई अतिवृष्टि के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पर काबू पाने के प्रयासों के संबंध में मीडिया से रूबरू हुए।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में आकस्मिक हुई अतिवृष्टि एक प्राकृतिक आपदा है जो किसी के काबू में नहीं है। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी मंत्री, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी बडी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर की रियासतकालीन जल व्यवस्था देश की बेहतरीन व्यवस्थाओं में से एक थी इस जल व्यवस्था चीन ने भी ग्रहण किया था। उन्होंने बताया कि शहर का वर्षा जल गिर्राज कैनाल के माध्यम से चिकसाना बांध एवं खारी नदी से बाहर जाता रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की लगभग 27 अवैध कॉलोनियॉ कृषि क्षेत्र में बसी हुई हैं जिनमें जलभराव की स्थिति ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बुबाई में हुई देरी से 25 प्रतिशत का नुकसान हुआ है तो 75 प्रतिशत का फायदा भी हुआ है इससे जल स्तर भी बढेगा। उन्होंने कहा कि शहर की अवैध कॉलोनी एवं अन्य कॉलोनीयों में खाली प्लॉटों में जलभराव के कारण बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा है जिला प्रशासन कार्यवाही करें।


तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि रियासतकालीन ड्रनेज सिस्टम पर अतिक्रमण होने के कारण जलनिकासी की व्यवस्था में व्यवधान आया है जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 8 इंच बारिश हुई है इस पानी की निकासी में देरी होने के कारण कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्रों में जलभराव को रोकने के लिए नालों पर किये गये अतिक्रमणों को जिला प्रशासन सख्ती से हटाये साथ ही राज्य सरकार द्वारा भरतपुर शहर के ड्रनेज सिस्टम तैयार करने के लिए की गई बजट घोषणा को नगर निगम द्वारा शीघ्र शुरू कराया जायेगा जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कृषकों को हुए फसल खराबे के लिए उचित मुआवजा राशि मिले इसके लिए पटवारी निष्पक्ष एवं पारदर्शी होकर आकंलन की कार्यवाही करें।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे।