विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को जिले में महंगाई राहत कैम्प का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के लालपुर एवं पीथूसर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि यह सरकार का अनूठा और सराहनीय अभियान है कि जिसमें जनता के द्वार आकर सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल जन आधार कार्ड के नम्बर से 10 योजनाओं का लाभ मिलना लोगाें के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कैम्पोें में उमड़ रही आमजन की भीड़ से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की योजनाओं को आमजनता कितना पसंद कर रही है। जिला कलक्टर ने दोनों कैम्पों में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण भी किया। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से अपील की कि जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक वार्ड में यह कैम्प आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त भी जिले के सावर्जनिक स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया गया है।