सीएचसी का निरीक्षण किया और पीएम आवास देखे
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने माह के प्रथम गुरुवार को बड़ी खाटू में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने व राहत दिलवाने की बात कही। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने एनएफएसए के व आबादी विस्तार सहित कई प्रकरणों में परिवेदनाएं सुनी और अधिकारियों को कारवाई के लिए निर्देशित किया
जिला कलेक्टर ने इस दौरान बड़ी खाटू में निर्माणाधीन पीएम आवास का भी अवलोकन किया और कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण करते हुए वहां पदस्थापित स्टाफ की जानकारी ली साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा समय समय पर संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र को दिलवाने की बात कही। उन्होंने इस दौरान साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की। साथ ही तहसीलदार को सीएचसी के लिए कमरों की और आवश्यकता होने पर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार,बीडीओ ललित यादव, बीसीएमओ गणेशराम आसोप,थानाधिकारी गणेशराम मीणा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।