मनरेगा में 3152.75 लाख की स्वीकृतियां जारी : जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना) श्री नमित मेहता ने मनरेगा के तहत पाली जिले की समस्त पंचायत समितियों में कुल 320 कार्यो के लिए कुल 3152.75 लाख की स्वीकृतियां जारी की।

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने बाली मे 31 कार्य राशि रूपये 337.04 लाख के, देसूरी में 39 कार्य 335.78 लाख के, जैतारण में 23 कार्य 213.54 लाख के. मारवाड़ जंक्शन में 55 कार्य 376.30 लाख के पाली में 06 कार्य 45.34 लाख के रायपुर में 41 कार्य 487.65 लाख के रानी में 08 कार्य 87.35 लाख के, रोहट में 33 कार्य 298.83 लाख के, सोजत में 52 कार्य 618.14 लाख के, सुमेरपुर में 32 कार्य राशि 352.78 लाख की स्वीकृतियां जारी की। इस प्रकार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 320 कार्य जिसमें श्रम मद पर राशि 2029.69 लाख एवं सामग्री मद पर 1123.07 लाख कुल राशि 3152.75 लाख के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जिसमे से जल संरक्षण के यथा नाडी, तालाब, फार्म पोण्ड, टांका निर्माण के 113 कार्य, वृक्षारोपण में नर्सरी व चारागाह के 15 कार्य, ग्रामीण सडको में ग्रेवल सडक, रपट, पुलिया, सीसी ब्लॉक के 102 कार्य, श्मसान कब्रिस्तान, खेल मैदान व कार्यशाला के 08 कार्य एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों के 82 कार्य स्वीकृत किये हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति शर्मा ने श्रमिको की मांग अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सभी कार्यो को शीघ्र ही प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।