आरसेटी के सॉफट टॉयज मेकिंग एण्ड सेलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

जिले में जल्द की जाएगी बड़े स्तर के राजीविका मार्ट की शुरुआत – श्रीमती रूक्मणि रियार – जिला कलेक्टर

आरसेटी में सॉफ्ट टॉयज मेकिंग एवं सेलिंग प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में बोली जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मंगलवार शाम को सॉफट टॉयज मेकिंग एण्ड सेलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीमती रूकमणि रियार थी। वहीं विशिष्ट अतिथि एजीएम शैतानसिंह मीणा, एजीएम बच्चनसिंह मीणा, आरबीओ 6 से मुख्य प्रबंधक अनिल कटारिया, राजीविका एसीओ सुनील छाबड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने की। खास बात ये कि उक्त सॉफट टॉयज मेकिंग प्रशिक्षण का संचालन जिला कलक्टर के निर्देशानुसार किया गया।
जिला कलेक्टर श्रीमती रूकमणि रियार ने बेटियों द्वारा बनाये गये सॉफ्ट टॉयज प्रदर्शनी का अवलोकन कर सॉफ्ट टॉयज को खूब सराहा। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल्द ही बड़े स्तर के राजीविका मार्ट की शुरूवात की जायेगी। जिसमें महिलाएं अपने हुनर की सहायता से बनाई गई वस्तुएं आचार, पापड़, मुरब्बा, सॉफट टॉय, वूमेन्स टेलरिंग द्वारा निर्मित कपड़े, लेटेस्ट डिजाईन सहित अन्य वस्तुए उपलब्ध करवा सकेंगी। जिसमें महिलाएं अपनी वस्तुएं राजीविका के सहयोग से विक्रय कर सकेंगी।।जिला कलेक्टर ने  कहा कि राजीविका, आरसेटी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर महिलाएं घर बैठकर खाली समय में अपने हुनर की सहायता से अपना रोजगार कमा सकेंगी।
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक श्री प्रेम सिंह पथरी ने जिला कलक्टर को आरसेटी की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए कहा कि आरसेटी हनुमानगढ़ द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कम्प्युटरराईज एकाउंटिंग, सॉफट टॉय मेकिंग, आचार पापड़ मुरब्बा मेकिंग, बकरी पालन, सर्फ साबुन मेकिंग सहित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। श्री पथरी ने बताया कि आरसेटी के सॉफ्ट टॉयज मेकिंग एवं सेलिंग प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका किरण देवी ने कुल 31 प्रतिभागियों को 13 दिन तक आवासीय सुविधा के साथ प्रतिदिन 8 घण्टे प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान बेटियों के रहने खाने पीने की समस्त सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में एजीएम श्री शैतान सिंह मीणा व एजीएम श्री बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि बैंक द्वारा आरसेटी से प्रशिक्षित समस्त प्रतिभागियों को व्यवसाय आरम्भ करने के लिए तुरंत प्रभाव से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। आरसेटी के उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण ही पिछले 8 सालों से आरसेटी डबल ए ग्रेडिंग से सम्मानित हो चुकी है। कार्यक्रम के अंत में आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने समस्त अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अनुदेशक श्री मुकेश कुमार, अनुदेशक श्री अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक श्री गणेश राम, श्री रितिक अरोड़ा, प्रशिक्षका श्रीमती मनप्रीत कौर,श्रीमती सरिता शर्मा,श्री महेन्द्र प्रताप,श्री सुरज कुमार इत्यादि मौजूद रहे।