शहर का जायजा लेने अधिकारियों के साथ मिनी बस में बैठकर निकले जिला कलक्टर : विकास कार्यों का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता बुधवार को अनुकरणीय पहल करते हुए विभिन्न अधिकारियों के साथ मिनी बस में बैठकर शहर का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने पाली शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रस्तावित कामों की साइड्स का भी अवलोकन किया।

कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर श्री मेहता अतिरिक्त कलक्टर सिलिंग श्री जब्बरसिंह, युआईटी सचिव श्री वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिनी बस में सवार हुए। सबसे पहले बांगड विद्यालय के सामने निर्माणाधीन सर्कल और 100 फीट का तिरंगा लगाने के लिए चल रहे पेडस्टैण्ड वर्क का निरीक्षण किया। साथ ही सर्कल से जुडने वाली बांगड कॉलेज सडक के सुदृढीकरण कार्य का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर ने वॉल ऑफ युनिटी के समीप बन रहे रीडिंग कॉर्नर का अवलोकन कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात बांगड विद्यालय खेल मैदान पहुंचे। वहां मेजर ध्यानचंद योजना के तहत प्रस्तावित खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर मौका निरीक्षण कर खेल मैदान की भूमि का चिन्हिकरण कराने, अतिक्रमण हटवाने, पूर्व में निर्मित तथा अनुपयोगी स्ट्रक्चर्स को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही युआईटी से खेल स्टेडियम की डीपीआर जल्द तैयार कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर बांडी नदी पर चल रहे रीवर फ्रंट कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कामों का जायजा लेकर नगरपरिषद के अधिकारियों को पाथ, पार्किंग, लाइटिंग आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बांडी पुलिया बायीं और दाहिनी ओर अतिक्रमणों को चिन्हित कर उन्हें भी तत्काल हटवाने को कहा। पणिहारी चौराहा पहुंच कर वहां स्वागत द्वार के लिए चल रहे फाउंडेशन वर्क का अवलोकन किया। भूमिगत मुख्य पेयजल राइजिंग लाइन के चलते फाउंडेशन की जगह बदलने को लेकर स्थान चिन्हित कराया। आवश्यकतानुसार विद्युत पोल शिफट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नयागांव मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्यस्थल का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य समय पर करने के निर्देश दिए। साथ ही नाला निर्माण, इंटरलोकिंग ब्लॉक लगाने और डिवाइडर निर्माण का कार्य भी जल्द पूर्ण कराने के लिए पाबंद किया। जिला कलक्टर ने बांगड स्टेडियम का भी अवलोकन किया। वहां आवश्यकतानुसार पैवेलियन की मरम्मत कराकर सौंदर्यीकरण कराने को कहा। जिला कलक्टर ने सुभाष सर्कल, खेतेश्वर सर्कल, पाली-जोधपुर हाइवे से शहर की ओर से आ रही सडक पर स्वागत द्वार निर्माण, मंडिया मार्ग पर प्रस्तावित सडक सुदृढीकरण आदि कार्या का भी जायजा लिया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक मीणा, अधिशासी अभियंता श्री मनीष माथुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री दिलीप परिहार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता श्री कानसिंह, युआईटी अधिशासी अभियंता श्री विकास लेगा, नगरपरिषद अधिशासी अभियंता श्री राधेश्याम, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय सोमपुरा भी उपस्थित रहे।

लाखोटिया में तैरता फव्वारा, बोटिंग
सिटी राउण्ड के दौरान जिला कलक्टर श्री मेहता ने गांधी मूर्ति के समीप से लाखोटिया जाने वाले सडक का सुदृढीकरण कराने, सडक के दोनों ओर दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही लाखोटिया जलाशय में तैरता फव्वारा लगाने तथा बोटिंग शुरू कराने को लेकर भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ दर्ज कराओ मुकदमे
सिटी राउण्ड के दौरान जिला कलक्टर ने राजकीय दीवारों पर पोस्टर-बैनर लगे देखकर नाराजगी जताई। कई जगह नगरपरिषद की ओर से हाल ही कराए गए रंगरोगन और पेंटिंग के उपर भी पोस्टर लगाए जाने की बात सामने आई। इस पर कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को ऐसे लोगों को चिन्हित कर तुरंत उनके खिलाफ संपत्ति निरूपण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश दिए।

हरीशचंद्र माथुर वाचनालय का होगा कायाकल्प
जिला कलक्टर श्री मेहता ने गांधी मूर्ति के समीप नगरपरिषद की ओर से संचालित हरीशचंद्र माथुर वाचनालय का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वाचनालय की दशा सुधारने को लेकर व्यापक निर्देश दिए। उन्होंने वाचनालय परिसर की आवश्यक मरम्मत कराकर रंगरोगन कराने, रीडिंग रूम को साउण्ड प्रुफ बनाने के लिए कांच के खिडकी दरवाजे लगाने, महिला-पुरूष के लिए पृथक-पृथक सुविधाघर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने वहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से भी संवाद किया।

झालरवा बावडी का होगा सौंदर्यीकरण
जिला कलक्टर श्री मेहता ने गांधी मूर्ति सर्कल के समीप स्थित प्राचीन झालरवा बावडी का भी अवलोकन किया। बावडी को देखकर कलक्टर गदगद हो उठे। उन्होंने नगरपरिषद ऐतिहासिक बावडी को संरक्षित करने की आवश्यक जताते हुए नगरपरिषद को जरूरी मरम्मत कार्य कराने तथा सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सडकों के किनारे से हटाओ अतिक्रमण
शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों का जायजा लेते हुए जिला कलक्टर ने पांच मौखा सर्कल के समीप दुकानों के बाहर सडक की सीमा तक बना रखे रैम्प, सीढियां तुडवाने, मिल गेट रोड पर अवैध केबिनों को हटवाने, कवाड सर्कल के समीप हादसों की आशंका के मद्देनजर ठेला गाड़ी वालों को अन्यत्र शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। बांगड कॉलेज मार्ग पर सडक निर्माण के लिए चिन्हित किए गए अतिक्रमणों को भी जल्द हटवाकर काम शुरू करने को कहा।