बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में दिए टिप्स
सावित्री बाई फूले कॉलेज स्तरीय राजकीय कन्या छात्रावास में आयोजित हुआ कार्यक्रम
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। बाल अधिकार सप्ताह एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जंक्शन स्थित सावित्री बाई फूले कॉलेज स्तरीय राजकीय कन्या छात्रावास में बच्चों को बाल अधिकारों व नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती रूक्मणी रियार थीं। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के अलावा बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को सफलता के तीन टिप्स दिए। पहले टिप्स के रूप में जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को बताया कि शिक्षा अति आवश्यक है। लिहाजा किसी भी बालिका को पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी है। पढ़ाई करने के बाद आप नौकरी करें या कुछ और कार्य करें। ये आप पर निर्भर है। लेकिन ये प्रण ले लें कि जब तक आप कमाना शुरू नहीं कर दें, फाइनेंशियल इनडिपेंडेंट नहीं हो जाएं, तब तक शादी नहीं करेंगी। शिक्षा वो गहना है जिसे चुराया नहीं जा सकता और जरूरत पड़ने पर आप इसके बल पर कहीं भी कुछ भी कार्य कर सकती हैं।
जिला कलेक्टर ने दूसरे टिप्स के रूप में बालिकाओं को बताया कि आप अपनी जिदंगी में जो भी बनना चाहती हैं उसे हासिल करने के लिए तब तक नहीं रूकना है जब तक उसे हासिल ना कर लें। और ये कड़ी मेहनत के जरिए संभव है। उन्होने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। कड़ी मेहनत के अलावा कोई चीज नहीं है जो आपको आगे ले जा सकती है। इसलिए आप जो भी बनना चाहें, उसे आप अपनी जिंदगी का गोल बनाएं और हार्ड वर्क के जरिए हासिल करें।
श्रीमती रूक्मणी रियार ने तीसरे टिप्स के रूप में जानकारी देते हुए बालिकाओं से कहा कि आपको सफल होना जरूरी है। अगर आप सफल हो गए तो जिन चीजों के पीछे आप अभी भाग रहे हैं वे सब चीजें बाद में आपके पीछे भागती नजर आएंगी। श्रीमती रियार ने कहा कि वर्तमान में आपको मोबाइल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि आकर्षित कर सकते हैं। आपको उम्र के हिसाब से लगेगा कि अभी ये बहुत जरूरी है। लेकिन ऐसा नहीं हो कि पांच साल बाद जब आप पीछे मुड़कर देखें तो ऐसा लगे कि मैने इन चीजों में फालतू में समय गंवा दिया।
इससे पहले बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति पूरी तत्परता से जिले में कार्य कर रही है। जहां भी बच्चों को उनकी जरूरत पड़ेगी समिति के सदस्य हर वक्त हाजिर हैं।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलन से हुई। तत्पश्चात जिला कलेक्टर समेत अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। छात्रावास की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने हॉस्टल इंचार्ज श्रीमती शीलपार कौर के नेतृत्व में नशे के खिलाफ और लैंगिक छेड़छाड़ को लेकर दो नाटकों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। बीएड द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट अंजू ने बालश्रम पर और द्वितीय वर्ष की छात्रा सुमन ने नशे के विरूद्ध गीत की प्रस्तुति दी।नवज्योति विकलांग कल्याण पुनर्वास संस्था के छात्र आदित्य ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।मंच संचालन नवज्योति विकलांग संस्थान के श्री भीष्म कौशिक ने किया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती रूक्मणी रियार के अलावा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल, सदस्य श्रीमती अनुराधा सहारण, श्रीमती सुमन सैनी, श्री विजय सिंह चौहान, श्री प्रेम कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह, बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री प्रेमाराम, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती शीलपार कौर समेत विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।