विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता सोमवार को सोजत उपखंड के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने बागावास, धीनावास और सोजत सिटी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलाड़िया गेट मतदान केंद्रों का अवलोकन किया और स्थानीय अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर तैयारियां पूरी रखने निर्देश दिए।
मेहता ने सबसे पहले बागावास स्थित मतदान केंद्र का अवलोकन किया एवं स्थानीय बीएलओ से जानकारियां ली, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र पर पुरुष एवं महिला मतदाता हेतु पृथक शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
इसके पश्चात श्री मेहता धीनावास स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मेहता ने कहा कि चुनाव के संबंध में अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें और अपनी तैयारियां पूरी रखें। धीनावास के बाद मेहता ने सोजत शहर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलाड़िया गेट मतदान केंद्र का भी अवलोकन किया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ समेत निर्वाचन से जुड़े स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।