फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों एवं नवाचार कार्यक्रमो की प्रगति की विस्तार से की समीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कम रजिस्ट्रेशन वाली पंचायतों में निर्धारित शुल्क जमा करवाकर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करावे । उन्होंने कहा कि योजना से जिले की सभी पंचायतो को प्राथमिकता से शत प्रतिशत जोड़ा जाये । उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जाँच योजना की समीक्षा कर दवाईयों का स्टॉक रखने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता बुधवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ।उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों एवं जिले के नवाचार कार्यक्रमो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की ।
श्री मेहता ने ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाये व कैम्प लगाकर श्रमिकों के ज्यादा से ज्यादा जॉब कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने योजना में उपयोगी कार्य लेने के निर्देश दिए ।
उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व इंदिरा रसोई योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नवाचार कार्यक्रम ‘खेलों पाली’ की समीक्षा करते हुए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 291 पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाने की स्वीकृति जारी की गई है एवं 35 खेल मैदान बनकर तैयार हो गये है । जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शेष ग्राम पंचायतों में खेल मैदान को जल्द बनाकर तैयार करे ।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, केटल शेड व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लंबित प्रकरण , फसल कटाई प्रयोग व अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा की विस्तार से समीक्षा की व बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह, पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त श्री विनयपाल तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार सहित वीसी से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारीगण व अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।