जिला कलक्टर नमित मेहता ने वीसी से ली बैठक : विभिन्न एजेण्डा की विस्तार से समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जिले के सभी परिवारों को जोड़े । जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में 2 ग्राम पंचायतों से अभियान के तौर पर इसकी शुरुआत करे इसके लिए आमजन को जागरूक करे व ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को योजना से शत-प्रतिशत रजिस्टर्ड किया जाए इसी प्रकार आगे भी अभियान चलाकर जिले में सभी परिवारों को योजना से रजिस्टर कर लाभ दिलावे । जिला कलक्टर बुधवार को विभिन्न एजेण्डा की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे ।

लम्पी डिजीज से संक्रमित पशुओं को आईसोलेट रखने व मृत्यु होने पर विभागीय गाइडलाइन के अनुसार डिस्पोजल करवाने के दिए निर्देश

श्री मेहता ने लम्पी स्किन डिजीज की जिले में वर्तमान हालातों की समीक्षा की । उन्होंने निर्देश दिए कि लम्पी डिजीज से संक्रमित पशुओं को आईसोलेट रखे व मृत्यु होने पर विभागीय गाइडलाइन के अनुसार डिस्पोजल करवाने के लिए पाबंद करवाये । उन्होंने बचाव व रोकथाम व उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए ।

 

उन्होंने ‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय’ अभियान के तहत छात्रों का दृष्टि परीक्षण करवाने, पंचशाला के तहत केटल शेड के प्रस्ताव भेजने, MP/MLALAD के लंबित प्रकरणों व कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने ‘खेलो पाली’ अभियान की समीक्षा करते हुए शेष ग्राम पंचायतों में खेल मैदान जल्द बनवाने व अधिकारियों को विजिट कर कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए जिससे की बेहतर खेल मैदान तैयार हो ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बलदेवराम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, वीसी द्वारा उपखण्ड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।