विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर ने विभागीय कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणा 2019-20 से 2022-23 तक के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
श्री मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी स्वयं के विभाग से संबधित योजनाओं एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा में प्रगति लाएं एवं बेहतर क्रियान्वित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे