जिला कलेक्टर ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंस, कानून व्यवस्था, इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण), खेलो पाली, जन सम्मान किट वितरण, फसल खराबा एवं गिरदावरी तथा आगामी विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आईटी केंद्र में जिले के विभिन्न अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर मीटिंग कर कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करवाएं।

कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें, माहौल खराब करने वाले तत्वों को एवं संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पहले ही पाबंद करना सुनिश्चित करें।

आगामी चुनाव के संबंध में तथा निर्वाचन विभाग की गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि सेक्टर अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में आगामी समय में दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। विभिन्न विधानसभावार प्रतिदिन सेक्टर अधिकारियों का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित होगा ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक तैयारी पहले ही सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता से पूर्व सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का सत्यापन भी अधिकारी समय पर सुनिश्चित करें।

श्री मेहता ने स्वीप गतिविधियों पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करवाते हुए कहा कि गत चुनाव में जिले का वोटिंग प्रतिशत तुलनात्मक रूप से बहुत कम रहा था ऐसे में आगामी चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में आशातीत वृद्धि हो इस हेतु स्वीप गतिविधियों को सकारात्मक रूप से संपन्न करवाएं।

इंदिरा रसोई (ग्रामीण) के संबंध में चर्चा करते हुए श्री मेहता ने कहा कि ग्रामीण रसोइयों में भोजन की गुणवत्ता उत्तम हो इस हेतु भी संबंधित अधिकारी समय-समय पर रसोइयों का स्वयं निरीक्षण करते रहें। रसोइयों की स्वच्छता एवं साफ सफाई के मानकों की पालना भी सुनिश्चित कराएं।

श्री मेहता ने कहा कि जन-सम्मान योजना के तहत शीघ्र ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जन सम्मान योजना कीट वितरित किए जाएंगे इस हेतु भी सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी रखें।

जिले में फसल खराबा को देखते हुए श्री मेहता ने कहा कि गिरदावरी को एक अभियान के रूप में लेते हुए समस्त अधिकारी इसे जल्द से जल्द पूरा करें। सभी अधिकारी काश्तकारों के साथ सांत्वना का भाव रखते हुए उन्हें उनकी फसलों के नुकसान का हर संभव मुआवजा दिलाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बरसिंह, समेत विभिन्न विभागों के आलाधिकारी , जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।