जिला कलेक्टर ने ली वर्चुअल बैठक : ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर एनएफएसए तथा चुनाव संबंधी कार्यो की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर समारिया ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पात्र के मतदाता पहचान पत्र बनवाने तथा 17 वर्ष से ऊपर की आयु के युवाओं के मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबंधित ब्लॉक लेवल के शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को विशेष प्रयासों के साथ मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने का कार्य करवाने के निर्देश दिए उन्होंने स्कूल व कॉलेजों में कैंप लगाकर भी युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने की बात भी कही।
जिला कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से खाद्यान्न वितरण व आधार वेरिफिकेशन की जानकारी लेते हुए सभी उपभोक्ताओं के आधार वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक में आधार वेरिफिकेशन के कार्य में प्रगति लाने तथा लंबित आवेदन का निस्तारण करने की बात कही।
वीसी में आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार,उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, डीएसओ अंकित पचार, सीपीओ श्रवण राम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।