जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय अधिकारियों साप्ताहिक बैठक का आयोजन सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद व समाज कल्याण विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों एवं जिले में ट्यूबवेलों की स्थिति व हैण्डपम्प रिपेयर की प्रगति व लिफ्ट परियोजना से जुड़े कार्यों की प्रगति जानी। जिला कलक्टर ने एफएचटीसी कनेक्शन की स्थिति पर चर्चा करते हुए नहरबंदी से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डिस्काॅम द्वारा दिए जा रहे कृषि एवं घरेलू कनेक्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर व मीटर को बदलने, विजिलेंस की कार्यवाही आदि की प्रगति रिपोर्ट लेकर अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मेडिकल दुकानों के रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभिन्न बीमारियों की जांच अस्पताल में ही करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर समारिया ने जिला रसद अधिकारी को अवैध सिलेंडरों का भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) आवेदनों की पेंडेंसी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारित किए गए आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद के अधिकारियों से इंदिरा रसोई के संचालन पर चर्चा करते हुए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की तथा बैंक अधिकारियों को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्रो की स्थिति जानी तथा विद्युत कनेक्शन से वंचित आंगनबाड़ी केन्द्रो में कनेक्शन सुचारु करवाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधूरे एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान बैठक में एसीईओ दिलीप कुमार, डीएफओ ज्ञानचंद, डीएसओ अंकित पचार, सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा, पीएमओ डॉ. महेश पंवार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ.आर मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़, सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक बजरंग सांगवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।