लाभार्थियों से किया संवाद, सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी : शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता गुरुवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के दौरे पर रहे । जिला कलेक्टर ने मारवाड़ जंक्शन, हिंगोला खुर्द व धामली में आयोजित ‘महंगाई राहत शिविर’ में ‘प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान’ का अवलोकन किया । जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने निर्देश दिए कि सभी परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाए जिससे कि सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो सके ।
शिविर का किया अवलोकन
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने शिविर का अवलोकन किया । उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन प्रक्रिया की एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने व लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
लाभार्थियों से किया संवाद, योजनाओं की दी जानकारी
श्री मेहता ने शिविर में आये लाभार्थियों से संवाद किया । उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौपे
उन्होंने योजनाओं के बढ़े हुए लाभ लेने के लिए री- रजिस्ट्रेशन कराने पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सोंपकर बधाई दी । उन्होंने ‘महंगाई राहत कैंप’ व ‘प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान’ का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा । इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने व आईईसी गतिविधियां आयोजित कराने को कहा ।
जिला कलेक्टर ने शिविर में आये ग्रामीणों को महंगाई राहत शिविर के लाभ बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में यह शिविर शुरू किए गए हैं जिसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत योजनाओं की बढ़ी हुई राशि का लाभ प्राप्त हो सकेगा ।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, मारवाड़ जंक्शन नगर पालिका चेयरमैन जया गुर्जर, उपखंड अधिकारी श्री पंकज जैन, जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, विकास अधिकारी श्री किशन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।