कलेक्ट्रेट में शिष्टाचार भेंट के लिए आने वालों से जिला कलेक्टर ने की अपील : गुलदस्ते की जगह खिलौना लेकर आएं तो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खोले जा रहे खिलौना बैंक में आ सकेगा काम
जिले के सभी भामाशाहों : सामाजिक संगठनों और एनजीओ से भी की अपील : खिलौना बैंक स्थापित करने में करें सहयोग
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार ने कलेक्ट्रेट में उनसे शिष्टाचार भेंट के लिए आने वाले सभी आगंतुकों से अपील की है कि वे गुलदस्ते की जगह अगर खिलौना लेकर आएं तो ये खिलौने जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खोले जाने वाले खिलौना बैंक में काम आ सकेंगे। साथ ही जिला कलेक्टर ने जिले के आमजन से भी अपील की है कि वे उनके घर में बच्चे अगर बड़े हो गए हैं और घर में पुराने खिलौने पड़े हैं तो वे इन खिलौनों को जिला परिषद परिसर में स्थापित किए जा रहे खिलौना बैंक में जमा करवा सकते हैं। जिला परिषद से इन खिलौनों को जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भिजवा दिए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने जिले के सभी एनजीओ, विभिन्न सामाजिक संगठनों, भामाशाहों इत्यादि से भी अपील की है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में स्थापित करने में अपना सहयोग दें। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौना बैंक स्थापित करने में भी सहयोग प्रदान करें ताकि बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने और खिलने को लेकर अच्छा माहौल तैयार किया जा सके। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने गत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में नवाचार के रूप में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। इसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक भी स्थापित किए जाने हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला परिषद परिसर में जिला स्तरीय खिलौना बैंक के रूप में स्थापित किया जा रहा है। जहां आगंतुकों से मिलने वाले खिलौनों को जमा करवाने के साथ साथ जनसहयोग से मिलने वाले खिलौनों को भी यहीं एकत्र किया जाएगा। तत्पश्चात यहां से जिले भर की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर इन खिलौनों को भिजवाया जाएगा। श्रीमती रियार ने बताया कि सभी एसडीएम और बीडीओ को भी ब्लॉक स्तर पर खिलौना बैंक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। जहां पर कोई भी व्यक्ति नए या पुराने खिलौने जमा करवा सकेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी ने बताया कि जिले भर में शहरी क्षेत्र में 217 और ग्रामीण क्षेत्र में 1031 समेत कुल 1248 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं।जिनमें से शहरी क्षेत्र में 49 और ग्रामीण क्षेत्र में 134 यानी कुल 183 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनसहयोग से खिलौना बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। जिले भर में 1065 आंगनबाड़ी केन्द्र अब भी ऐसे हैं जहां खिलौना बैंक नहीं है। इन सभी केन्द्रों पर जन सहयोग से खिलौना बैंक स्थापित किए जाने हैं।