जिला कलेक्टर सभागार में हुई शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक, विभिन्न गतिविधियों पर हुई चर्चा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2023, विद्यार्थियों का जन आधार प्रमाणीकरण समेत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा तथा चर्चा हुई । जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा श्री उमेश सिंह ने जिला कलेक्टर को विभाग की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया।

जिला कलेक्टर ने जिले की राज्य स्तरीय रैंकिंग में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। पीएम श्री योजना की समीक्षा करते हुए श्री मेहता ने कहा कि योजना के निर्धारित किए गए लक्ष्य समय पर हासिल किये जाए।

वही मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए कलेक्टर मेहता ने कहा कि विद्यालय में नामांकित अधिक से अधिक बच्चों को योजना के तहत दूध उपलब्ध करवाया जाए। श्री मेहता ने कहा कि अधिकारी समय पर रिकॉर्ड अपडेट करें जिससे कि ऑनलाइन रैंकिंग में सुधार आ सके।

श्री मेहता ने आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बकाया लक्ष्य प्राप्ति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में आवश्यक निर्माण कार्य हेतु यथासंभव बजट दिया गया है, अधिकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं उन्हें समय पर पूर्ण करने पर ध्यान दें।

जिला कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में कहा कि जिन विद्यालयों में पोलिंग बूथ है वहां आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थी जो वयस्क मतदाता उम्र के हैं उनका वोटर लिस्ट में हर हाल में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सरकारी कर्मियों को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी सरकारी कार्मिक आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी विशेष के कार्यक्रमों आदि में शामिल होने से बचे अन्यथा निर्वाचन विभाग द्वारा कार्रवाई की सकती है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री मदनलाल पंवार समेत शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।