विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला प्रभारी मंत्री एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग व नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री मेघवाल ने राज्य सरकार की गत चार वर्षों की जिले में उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री श्री पवन गोदारा, जिला कलेक्टर श्रीमती रूकमणि रियार, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में विकास के खूब कार्य हुए हैं। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज नोहर और हनुमानगढ़, जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय, भादरा में कॉलेज खोला गया। जिले में 61 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा चुके हैं। जहां गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी में शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हर वर्ग का ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई। मुख्यमंत्री किसान उर्जा मित्र योजना के अंतर्गत जिले के 39 हजार किसानों के कृषि कनेक्शन बिल जीरो हो गए। 50 यूनिट बिजली फ्री स्कीम के अंतर्गत जिले में करीब 1 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो गए। मुख्यमंत्री जी ने जिले में 400 केवी जीएसएस की सौगात भी दी जिसका निर्माण 329 करोड़ की लागत से कैंचियां के पास किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिले भर में पीडब्ल्यूडी की ओर से सैंकड़ों करोड़ के कार्य किए जा रहे हैं। चाहे श्रीगंगानगर फाटक पर 25 करोड़ से आरयूबी का निर्माण हो या हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड़ पर 50 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण। राज्य सरकार ने जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 30 करोड़ की लागत से भादरा साहवा सड़क, 62 करोड़ की लागत से नोहर-सरदारशहर सड़क, 35 करोड़ की लागत से भादरा झांसल सड़क समेत कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अक्सर कहते हैं कि विधायक मांगते मांगते थक जाएंगे लेकिन मैं देते नहीं थकूंगा। इसे माननीय मुख्यमंत्री ने अमलीजामा पहनाया है।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में 25 इंदिरा रसोई के जरिए गरीब को मात्र 8 रूपए में भरपूर भोजन दिया जा रहा है। जिले मेें माननीय मुख्यमंत्री के प्रयासों से धान की खरीद फिर शुरू करवाई गई। इंदिरा गांधी नहर बनने के 60 साल बाद मुख्यमंत्री के प्रयासों से पंजाब क्षेत्र में रिलाइनिंग का ऐतिहासिक कार्य किया गया। इससे पश्चिमी राजस्थान के करीब 10 जिलों को सीधा फायदा होगा। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के जरिए 5 रूपए प्रति लीटर अनुदान दुग्ध उत्पादकों को दिया जा रहा है। नहरी पानी चोरी रोकने को लेकर नोहर में राज्य का पहला पानी चोरी रोकथाम थाना खोला गया। गौशालाओं को अनुदान दिया जा रहा है।