विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्र में 11 फरवरी 2023 को वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री सत्यनारायण व्यास (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन जरिये वीडियो कान्फ्रेंसिंग किया गया।
श्री व्यास ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राजीनामा योग्य ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करने हेतु निर्देश दिये तथा उक्त रैफर प्रकरणों को राजीनामा से निस्तारण करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के बारे में अपील की। बैठक के दौरान श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर ने बताया कि 11 फरवरी 2023 को दाण्डिक शमनीय अपराध, चैक अनादरण के मामले, बैंक ऋण संबंधी मामले, मोटरयान दुर्घटना संबंधी मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व सम्बंधी मामले, बिजली पानी के अशमनीय मामलों के अतिरिक्त मामले, अन्य सिविल मामले व अन्य सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रि-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से निस्तारण का प्रयास किया जावेगा ताकि आमजन के प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से होने से उनके समय व धन की बचत हो सके। इस बैठक में इसके साथ ही इस लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण जिले में स्थित समस्त तालुकाओं में न्यायिक अधिकारी के साथ चर्चा की गई।