मुख्यमंत्री ने किया इंदिरा गांंधी गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को 3 करोड़ अनुदान राशि का हस्तांतरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में इंदिरा गांंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों से संवाद एवं योजना की अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण के लिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन सोमवार को जोधपुर में किया गया।
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि इसी क्रम में जिलास्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की उपस्थिति में टाउन हॉल में सोमवार को शाम 4 बजे से आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने जिले के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से इंदिरा गांंधी गैस सिलेंडर योजना के तहत अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर लाभान्वित किया। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 93 हजार 446 लाभार्थियों के खाते में 3 करोड़ 85 लाख 54 हजार 406 रुपये की राशि का हस्तांतरण किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति पायल गहलोत, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत, आईईसी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शरीफ छीपा सहित सभी संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।