विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवीन्द्र रंगमंच में आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूचियों के आधार लिकेंज में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं एस.एस.आर. के सर्वश्रेष्ठ बीएलओ, सुपरवाइजर, स्वीप कार्मिक, प्रशिक्षक संस्थाओं के अतिरिक्त दिव्यांग तथा वरीष्ठ एवं नव मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत चार एमओयू किए जाएंगे तथा स्वीप गतिविधियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी होगा।