महिला समानता दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में टाउनहॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने कहा कि महिलांए हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है और आगे भी निभाती रहेगी।

उन्होंने कहा कि  सभी को देश के समग्र विकास के लिए अपने आस पास की महिलाओं का और उत्साहवर्धन करना चाहिए जिससे देश प्रगति के पथ पर आगे बढे व महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित हो।


वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसीईओ दलीप कुमार ने महिला समानता दिवस के इतिहास की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा निभाई जा रही सहभागिता अच्छे भविष्य का निर्माण करेगी।


इस दौरान जिले में महिला सशक्तिकरण की उत्कृष्ट उदाहरण खींवसर प्रधान सीमा बिडियासर, मूंडवा सीडीपीओ मिंटू चौधरी,तहसीलदार भावना सांखला ने भी संबोधित किया उन्होंने महिला सशक्तिकरण व समानता पर अपनी बात रखी और कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लाभ के बारे में बताया। सीडीपीओ चौधरी व तहसीलदार सांखला ने अपने संबोधन में स्वयं के प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता से जुड़े अनुभव भी बांटे।


जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वरूप कंवर द्वारा “मैं भारत की नारी हूं“गीत ,रोल पंचायत की ओर से “थोडी सी पढा दे“ सामूहिक गायन व महिला कार्यकर्ता मंजू द्वारा “जमाना बदल रहा है“ गीत की प्रस्तुति के माध्यम से महिला समानता व सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलांए मेट बाबू देवी,सरोज कंवर,निरमा,कनिका सिखवाल,पूजा माईच,गीता देवी,सीमा देवी,नोरती रेगर,भगवती, चेना देवी,ललिता,गुलाब कंवर,कुसुम रेगर,दुर्गा देवी,पिंकी धारीवाल,प्रवीना और आंगनवाडी कार्यकर्ता खुर्शिदा बेगम,अंतर कंवर,उषा देवी,स्वरूप कंवर,संतोष,जसोदा,राधा ओझा,शेलेन्द्री,मंजू देवी,तरन्नुम,विमला देवी,प्रेम कुमारी, संतोष वहीं राजीविका से खैरून बानो,विशाखा,सुलोचना,मुन्नी,पुष्पा,विद्या,गीता देवी,संतोष देवी,सरोज, महिला अधिकारिता से उर्मिला भाकर,सुमन बेडा,श्रुति,भारती जोशी,जिला रसद विभाग से उचित मूल्य दुकान की संचालिकांए तारामणी देवी,संतोष गौड,रूकमणी देवी,सीमा,प्रेम कंवर एवं खेल के क्षेत्र मे चंचल पोटलिया,अनिता गोरा,पूजा चौधरी एवं सुधा पंचारिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।


इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में  टाउन हॉल में मौजूद सभी लोग वीडियो वॉल के माध्यम से महिला दिवस के उपलक्ष्य मे जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हिस्सा बने।
इस अवसर पर जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा,सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी विभिन्न विभागों से जुडी महिला कार्मिक,कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे।