विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले के सूचना केंद्र परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पोषण व्यंजन तथा खिलौना बैंक की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई।
बच्चों का अन्नप्राशन व आँगनबाड़ी प्रवेशोत्सव करवाकर उनको उपहार दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्राी मातृ वंदना योजना में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया। आँगनबाड़ी केंद्र पर खिलौना बैंक और अन्य सुविधाएं विकसित करने में सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी प्रदान की। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय खीचड़ और स्त्राी रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया ने महिला एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने भी महिलाओं से संबंधित योजना की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में दीपिका सोहु कोषाधिकारी, जिला पीआरओ हिमांशु सिंह एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।