विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर राजपुरोहित, अभियोजन विभाग के सहायक निदेशक से भगवान सिंह, विशिष्ठ लोक अभिायोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्यालय के कुन्दन व्यास एवं जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति सदस्य मुरलीधर पन्नू इस दौरान मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 444 प्रकरणों में 394.20 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी से मार्च तक अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत अनुसूचित जाति अत्याचार के 68 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से चालान के 3 प्रकरण एवं 11 प्रकरणों में एफ.आर लगाई गई। वहीं 54 प्रकरण अनुसंधान स्तर पर लम्बित हैं। जिला कलक्टर ने अनुसंधान स्तर पर दो माह एवं अधिक समय से लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।