जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्टून प्रतियोगिता : नीलम, वर्षा और अदनान रहे पहले तीन स्थानों पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत राजकीय डूँगर महाविद्यालय जिला स्तरीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित हुई।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय सहित 11 महाविद्यालयों के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की नीलम रानी, द्वितीय स्थान बिनानी कन्या महाविद्यालय की वर्षा पंवार तथा तृतीय स्थान जैन पी.जी. कॉलेज के अदनान अली तथा राजकीय डूँगर महाविद्यालय की वर्षा शर्मा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. कैलाश स्वामी, प्रो. सुरेन्द्र पाल मेघ एवं प्रो. नरेन्द्र कुमार थे। प्रो. सिंह ने कहा कि चुनाव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के चित्रों को सराहा और कहा कि मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. नन्दिता सिंघवी ने कहा कि कार्टून बनाने से विद्यार्थियों में रचनात्मकता और मतदान प्रक्रिया के प्रति सवेदनशीलता एवं जागरूकता का विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।