जिला स्तरीय युवा महोत्सव 9 अक्टूबर को होगा हलैना में

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन 9 अक्टूबर को श्री एस एन पी जी कालेज हलेना में किया जायेगा।
नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक सुनील राना ने बताया कि कार्यक्र्र्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के पंजीकृत युवा मंडलों के माध्यम से ग्रामीण युवक, युवतियों की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओं को बढावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को एक मंच प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला (पेन्टिग) प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोवाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता , सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद- भारत / 2047 कार्यक्रम जिला थीम – विकसित भारत का लक्ष्य सहित 6 प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगीं। प्रतियोगिताओं की थीम विकसित भारत का लक्ष्य रहेगी। इसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेगें। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार राशि देकर सम्मानित किया जायेगा तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा जिले के मूल निवासी हो एवं 1 अप्रेल 2022 को उनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिऐ। जो युवा नेहरू युवा केन्द्र भरतपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक में विजेता रह चुके है वह युवा महोत्सव 2022 की भाषण प्रतियोगिता में आवेदन के पात्र नहीं होगें, अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते है। एक युवक, युवती केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। पजींयन फार्म निर्धारित प्रपत्र पर आफलाइन एवं आन लाइन दोनों प्रक्रिया से 5 अक्टूबर 2022 तक भरे जायेगें। आन लाइन आवेदन कलबण्इींतंजचनत/हउंपसण्बवउ के माध्यम से एव आफ लाइन आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र , इन्द्रिरा नगर भरतपुर पर जमा करवा सकते है। केवल पूण दस्तावेज (मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र) के साथ जमा किये गये पजींयन फार्म पर ही विचार किया जायेगा। प्राप्त पजींयन फार्म को निर्णायक मण्डल द्वारा महोत्सव के दिन ही स्क्रीनिगं किया जायेगा और सम्बन्धित प्रतियोगिता में प्रतियोगी संख्या के अनुसार युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवक , युवतियों को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह जानकारी उपनिदेशक सुनील राना ने दी ।