संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण : व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों का संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने मंगलवार को अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने बंगला नगर तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी परिसर में आयोजित शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को वितरित किए जा रहे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के सम्बंध में रिपोर्ट ली। आमजन से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने महिला मंडल स्कूल, नगर निगम भंडार तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में आयोजित शिविरों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि शिविर में बड़ी संख्या में परिवादी पहुंच रहे हैं। सभी का रजिस्ट्रेशन समयबद्ध तरीके से किया जाए। जिला कलक्टर ने लाभार्थियों से शिविर की व्यवस्थाओं के सम्बंध में फीडबैक लिया और अन्य लोगों को भी इन शिविरों की जानकारी देने की लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 30 जून तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कोई भी पात्र किसी भी स्थान से अपना पंजीकरण करवा कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ ले सकता है।
उन्होंने शिविर स्थल पर की गई पानी, छाया बैठने आदि व्यवस्थाएं भी देखी और कहा कि गर्मी के मौसम के मददेनजर सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रहें। आमजन को परेशान ना होना पड़े, शिविर प्रभारी मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाएं।

रेखा स्वामी को मिला 6 योजनाओं का लाभ
बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी रेखा स्वामी के लिए महंगाई राहत शिविर वरदान साबित हुआ। मंगलवार को रेखा मुरलीधर व्यास कॉलोनी के राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में आयोजित शिविर में पहुंची। यहां पर उनकी पात्रता के अनुसार उनसे आवेदन लिए गए। रेखा स्वामी को सरकार की 6 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत करते हुए इन योजनाओं को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा गया। रेखा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सहायता के सम्बंध में उसको जानकारी नहीं थी। इन शिविरों के आयोजन हेतु राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए रेखा ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई के इस समय में सरकार द्वारा दिए गए संबल से उनके जीवन में नई उम्मीदें जगी हैं। रेखा स्वामी को शिविर में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू), इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेड योजना का लाभ देने का गारंटी कार्ड दिया गया है। इसी प्रकार एक अन्य महिला देवकी सोनी को चार योजनाओं का लाभ देने के लिए गारंटी कार्ड सौंपा गया।

बुधवार को इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंप का आयोजन
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 3, 8 तथा 10 और 52 में शिविर होगा। वार्ड 3 का शिविर गंगा शहर स्थित रामपुरिया भवन में, वार्ड 8 का शिविर करणी नगर, पवनपुरी, बाबा भवन के पास स्थित कर्नल हेमसिंह जी का ऑफिस में, वार्ड 10 का तिलक नगर स्थित श्री करणी राजपूत भवन तथा वार्ड 52 का शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में होगा। इसी श्रंखला में नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ के वार्ड 4 स्थित अंबेडकर भवन, खाजूवाला के वार्ड 2 स्थित तेरापंथ भवन, देशनोक के वार्ड 2 के नेहरू बस्ती स्थित सामुदायिक भवन, नोखा के वार्ड 45 के भगवान महावीर स्कूल के पास में शिविर का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को बीकानेर के नाल, लूणकरणसर के मोहकमपुरा, श्रीडूंगरगढ़ के शेरुणा, कोलायत के दियातरा, नोखा के जसरासर, बज्जू के रणजीतपुरा, पूगल के हनुमान नगर, छत्तरगढ़ के भानसर तथा खाजूवाला के 14 बी डी में शिविर होगा।