विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभाग स्तरीय अमृता हाट का नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन 16 नवम्बर, बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्रामीण हाट परिसर में शुभारम्भ किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने मीडियाकर्मियों से प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रतिवर्ष की भॉति संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक ग्रामीण हाट परिसर में किया जायेगा इसके संबंध में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि अमृता हाट मेले से संबंधित समस्त विभागों के समन्वय से बेहतर व्यवस्थाऐं करने का प्रयास किया जा रहा है इस मेले के माध्यम से राज्य के बाहर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रदर्शन से प्रचार प्रसार के साथ विक्रय के माध्यम से उनकी आय में भी वृद्धि होने से उनका उत्साहवर्धन होता है तथा राज्य सरकार का यह महिला सशक्तिकरण के प्रति मजबूत कदम है।