डॉ. गर्ग ने नमाजियों से गले मिलकर ईदुलफितर की मुबारकबाद दी

File photo

नमाजियों ने डॉ. गर्ग का साफा व माला पहनाकर किया स्वागत, प्रेम व भाईचारा बनाये रखने का किया आव्हान

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। रमजान के पवित्र माह के बाद शनिवार को मनाये जा रहे ईदुलफितर त्यौहार के अवसर पर कुम्हेर गेट ईदगाह में नमाज अता कर आने वाले नमाजियों के तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गले लगाकर मुबारकबाद देते हुये कहा कि यह त्यौहार सभी को खुशियां लेकर आये और देश व प्रदेश में प्रेम, भाईचारा व अमन चौन  बना रहे।
डॉ. गर्ग ने नमाजियों से यह भी आग्रह किया कि इस पवित्र माह के बाद ईदुलफितर गरीब एवं पिछडे लोगों को साथ लेकर खुशिया बनाने का अवसर प्रदान करता है। हमें भी चाहिए कि मावन कल्याण के लिए कार्य करें जिससे दीन दुःखी एवं पीडित लोगों को संम्बल मिल सके और वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। इस मौके पर डॉ. गर्ग का वार्ड पार्षद सलीम सहित अन्य मुस्लिम समाज के लोगों ने माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नमाजियों को मुबारकबाद देने वालों में सेवर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, लोक दल के जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, शहर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, पार्षद बृजेन्द्र चीमा, राजेन्द्र सारस्वत, प्रेमसिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुये। ़
मछली मौहल्ला आयोजित हुआ सम्मान समारोह
मछली मौहल्ला में ईदुलफितर के अवसर पर तकनीकी शिक्षा आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाषगर्ग का सम्मान किया गया जिसमें उन्होंने मौहल्ले में विद्यालय एवं जनता क्लीनिक खोलने और कब्रिस्तान की चारदीवारी कराने के साथ ही कब्रिस्तान की भूमि को को एलह इस्लाम कब्रिस्तान समिति के नाम करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में पार्षद सतीश सोगरवाल व शैलेष पाराशर , हाजी शरीफ , साबिर खां सहित मौहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।