डॉ. गर्ग ने अतिवृष्टि को देखते हुये आवश्यक उपाय करने के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर में हुई अतिवृष्टि को देखते हुये नगर निगम, नगर विकास न्यास, जलदाय विभाग एवं भरतपुर विद्युत सप्लाई कम्पनी के अधिकारियोें को निर्देश दिये हैं कि जलमग्न बस्तियों अथवा कॉलोनियों में से जल निकासी के साथ साथ पेयजल एवं विद्युत सप्लाई निरन्तर जारी रखने की व्यवस्था करें।


डॉ. गर्ग ने नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि शहर की निचली बस्तियों का दौरा करें और जल भराव की स्थिति में डीजल पम्प अथवा टैक्ट्रर के माध्यम से पानी निकलवायें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें और जहां जल भराव की स्थिति हो वहां जल निकासी के प्रबंध करें। उन्होंने नगर निगम के मेयर व वार्ड पार्षदों से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति होने पर पानी निकासी के कार्य में सहयोग करें।
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने आम लोगों से आग्र्रह किया है कि वे धैर्य बनाये रखें। ऐसी आपात स्थिति में वे भी उनके साथ हैं तथा समस्याओं का शीघ्र निजात दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन व अन्य संस्थाओं के माध्यम से उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। जल भराव वाले क्षेत्रों में भोजन व पेयजल की व्यवस्था के आवश्यक इन्तजाम कराये जा रहे हैं।