अडिग बनकर काम करें, अड़ियल बनकर नही – डाॅ.जितेंद्र कुमार सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के नागौर से मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन सयुक्त सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान जयपुर पदस्थापन होने पर मंगलवार को जिले के सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों व विभिन्न विभागांे से जुड़े कार्मिकों ने उन्हें माला व साफा पहनाकर विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी और कार्य के प्रति उनकी लगन व कुशल प्रबंधन को लेकर उनका आभार जताया।


इस अवसर पर कार्मिको सहित आमजन ने उन्हें विदा करते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए उनके कार्यो की सराहना की। इस दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पदस्थापन होना तो स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन उन्होंने जिले के लिए दूरदृष्टि सोच रखते हुए कार्य किया, जिसकी बदौलत हर विभाग में कार्मिको व अधिकारियों की टीम भावना से कार्य करने की सोच के चलते नागौर जिले को प्रदेश में अव्वल रखा। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों विकास अधिकारी, तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव लाने के लिए पूर्ण जुनून के साथ कार्य करें। इसके लिए समय प्रबंधन होना जरुरी है।


इस दौरान उन्होंने अधिकारियों में काम के प्रति लगाव व कार्यकुशलता का जोश भरते हुए कहा कि काम करते है तो परिणाम अवश्य मिलता है। इसलिए समानुभूति के भाव से कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक भाव से किया गया कार्य आपकी कुशलता को प्रकट करता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यो में बदलाव लाना हो तो जमीर की अदालत में जुनून के साथ जुटे रहे। किसी भी काम को सार्थक बनाने के लिए उसके पीछे पड़कर अभियान के रुप में प्रभावी बनाएं। किसी काम को हाथ में लेने के बाद उसे अंजाम तक पहुंचाएं, तभी सुकून मिलेगा।


जिला कलक्टर को दिल से विदाई देते हुए सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने कहा कि उनके कुशल प्रबंधन व मॉनिटरिंग की बदौलत नागौर में जन कल्याण की योजनाओं व कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रगति के सौपान तक पहुंचाया गया। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में किए गए नवाचार व इससे आए नवीन बदलावों की मिसाल देते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी का दिल से आभार जताया।
इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चैधरी ने कहा कि जिला कलक्टर नंे रुटीन के अलावा जनहित के कार्य भी किए, जिससे आज उन्हें विदा करते समय लोगों का अलग ही उत्साह दिख रहा है। उन्होंने जिलंे में डाॅ. सोनी द्वारा झड़ा तालाब, बख्तसागर सहित सेल्फी पाॅईन्ट के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यो को लेकर आभार जताया। इस अवसर पर एडीएम डीडवाना, नागौर, अधिशाषी अधिकारी डेगाना, विकास अधिकारी भैरुंदा, मेड़ता, तहसीलदार मूण्डवा, खींवसर, उपखण्ड अधिकारी नागौर, खींवसर, नावां, लाडनूं सहित सभी अधिकारियों ने जिला कलक्टर के कार्यो व उनके आदर्शो को मानकर उनसे सीख लेने की प्रेरणा लेते हुए अपने मन के भाव प्रकट किए। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा वीसी के माध्यम से उन्हें मोटिवेट मिलता रहा तथा उन्होंने राजनैतिक पेचिदगियों को किनारे कर टीम भावना से कार्य किया। जिससे जिले में प्रशासनिक सुधार हुए। डाॅ. सोनी ने पंचायतीराज व्यवस्था पर मजबूत पकड़ रखते हुए आॅडिट से लेकर उच्च स्तर तक के कार्य किए, जिसकी सराहना प्रदेशभर में हो रही है।  उनका कार्यकाल हमेशा नवाचार की ओर रहा। जिससे जिले में लाडेसर अभियान, रास्ता खोलो अभियान, मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी, हरा-भरा तालाब, चरण पादूका सहित वैक्सीनेशन आदि अनेक कार्यो को गति मिली। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि जिला कलक्टर की बेहतरीन लीडरशिप, कुशल समय प्रबंधन व कार्य करने की क्षमता में दूरदृष्टिता आदि से प्रेरणा मिली। जिससे जिले में प्रशासनिक सुधार होने के साथ विभागीय कार्यो को गति मिली।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेराम महिया, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चैधरी सहित जिले के सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।