डॉ.पंकज जोशी को अमरकीर्ति अवार्ड प्रदान किया जायेगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राव बीकाजी संस्थान की ओर से जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान विभाग व महाराजा रायसिंह जी ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर स्थापना दिवस को उल्लास एवं उमंग के साथ साथ मनाया जायेगा। इस संबंध में मंगलवार को नागरी भण्डार में संस्थान की बैठक का आयोजन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि बीकानेर नगर 22 अप्रेल को अपनी स्थापना का 535वां स्थापना दिवस मनाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि राव जोधा के पुत्र राव बीका ने विक्रम संवत् 1545 मिति वैसाख सुदी 2 तद्नुसार ईसवी सन् 1488 दिनांक 12 अप्रेल (शनिवार) को बीकानेर की स्थापना की थी।
महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने कहा कि बीकानेर ने 534 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है। कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, खेलकूद आदि में भी नगर ने अपनी गहरी छाप राष्ट्रीय स्तर पर छोड़ी है। इसीके मद्देनजर इस वर्ष भी नगर स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में नगर की 17 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान सचिव नरेन्द्र सिंह स्याणी ने