प्रेम प्रताप व्यास को मिलेगी पीएचडी उपाधि

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक सामचार, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने श्री प्रेम प्रताप व्यास पुत्र श्री नरेन्द्र प्रताप व्यास को उनके शोधकार्य इन्वेस्टिगेशन इन सरटेन आस्पेक्ट्स ऑफ जिओमेट्रिक फंक्शन थ्योरी विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलोसिफी का प्रोविजन सर्टिफिकेट बीते गुरूवार को जारी किया है, जल्द ही इस विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रेम प्रताप व्यास को दी जाएगी। प्रेम प्रताप ने अपना शोध कार्य डॉ. शषिकान्त एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के मार्गदर्शन में संपन्न किया।


गौरतलब है कि डॉ. प्रेम प्रताप व्यास वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचू देवड़ान में राजस्थान सरकार को बतौर वरिष्ठ अध्यापक, गणित विषय में अपनी शैक्षणिक सेवाएं प्रदान कर रहें है।