डॉ. सुनील तेतरवाल का सामाजिक सरोकार : ग्रामीण अंचल के 3 विद्यार्थियों को दी स्कॉलरशिप

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर मूल के बज्जू क्षेत्र से युवा डॉक्टर सुनील तेतरवाल जो वर्तमान मे जैसलमेर जिले के नोख सीएचसी मे चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत है, ने सामाजिक सरोकार मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए
स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिये बज्जू के 3 बच्चों का निजी शिक्षण संस्था मे मेडिकल की तेयारी हेतु एडमिशन कराया।


टीम विनय एक्सप्रेस से बात करते हुए डॉ सुनील ने बताया कि डॉक्टर सुनील तेतरवाल स्क्लोरशिप टेस्ट में चयनित 3 स्टूडेंट को सीकर CLC संस्था मे 12th बायो मे प्रवेश करवाया है। जिसमें उनकी फीस ( NEET UG for MBBS कोचिंग, हॉस्टल , खाने की सुविधा ,लाइब्रेरी की सुविधा ) जमा करवाई गयी है। तेतरवाल ने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है ये बच्चे हमारे बीच में मेडिकल टेस्ट पास करके रूबरू होंगे।


जहाँ आज के टाइम कोचिंग हॉस्टल मेस लाइब्रेरी का खर्चा कुल मिलाकर एक साल का एक बच्चे का क़रीबन 2 लाख लगता हैं । डॉ सुनील का लक्ष्य है की दूर गाँव ढानियो में बेठे छुपी हुई होनहार जो की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है, ऐसीप्रतिभाओं का इस तरीक़े से टेस्ट करवा के उनको बेहतर शिक्षा दी जाए। समाज को बेहतर डॉक्टर रूप में सेवाभावी सितारा दे सकूँ ।ये बच्चे अपने समाज को गौरवान्वित करेंगे और सर्वसमाज के लिए एक बेहतरीन आदर्श हीरो बन के अपने आप को परिभाषित करेंगे

चयनित बच्चों की सूची इस प्रकार है

1-अरुण S/o बुधाराम जी गोदारा
2-लोकेश S/o नारायणराम जी मेघवाल
3-अनिल S/o हनुमानराम जी सेन