विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मजिस्ट्रेट पीयुष समारिया ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए संयुक्त शासन सचिव वित्त(आबकारी) विभाग के आदेशानुसार जिले की ग्राम पंचायत नैणिया (पंचायत समिति, परबतसर) के वार्ड 06 के पंच के निर्वाचन क्षेत्र एवं उससे लगते हुये 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घण्टों की अवधि अर्थात 23 नवंबर को सायं 5.00 बजे से 25 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक “सूखा दिवस’ घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि सूखा दिवस के दौरान चुनाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना,मदिरा दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेद्य होगा।