मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ई-केवाईसी हो सुनिश्चित – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आशा सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी कार्याकताओं के माध्यम से ई-केवाईसी करवाने और योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकृत करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को आगामी 7 दिवस में ई-केवाईसी पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला कलक्टर ने वीसी में कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ी पेन्शन योजनाओं के प्रकरणों का सत्यापन सुनिश्चित हो जिससे सत्यापन के अभाव में लाभार्थी के पेन्शन परिलाभ नही रूकने चाहिए। जिन पात्र लाभार्थियों की पेन्शन रूकी हुई हैं उनको जन-आधार से जोड़कर शीघ्र सत्यापन करवाया जाए। साथ ही पालनहार योजना के तहत चाकसू, कोटखावदा, किशनगढ़ रेनवाल के उपखण्ड अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने के के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आधार संग्रहण का कार्य बीएलओ द्वारा निरंतर किया जाए, साथ ही ईआरओ को 17 प्लस की आयु वर्ग वालों का अग्रिम पंजीकरण एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, दिव्यांग, पीडब्ल्यूडी वोटर ट्रांसजेंडर मतदाताओं का अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुडवाना एवं आधार संग्रहण कार्य  किया जाए।
वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती अमृता चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।