विनयएक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ने वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन के चलते पहल करते हुए 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चले मध्यावधि परीक्षा (मिड टर्म एग्जाम) को गूगल क्लासरूम के जरिये सफलतापूर्वक आयोजित करवा लिया गया है । ईसीबी प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने बताया की कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, तथा एमबीए के दुसरे व चैथे सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा को ऑनलाइन संचालित किया है। महाविद्यालय के द्वारा निर्माण ईसीबी के यूट्यूब चैनल में अब तक संकाय सदस्यों द्वारा बनाये गए पाठ्यक्रम से सम्बंधित 365 विडियो अपलोड कर दिए गए हैं ।
मीडिया प्रभारी व एमबीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा बताया की महाविद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों को पाठ्क्रम सम्बन्धी ई-कंटेंट विडियो लेक्चर, व्हाट्सएप्प, गूगल क्लासरूम इत्यादि के माध्यम से उपलब्ध करवा दिए गयें हैं स सेमिनार प्रेजेंटेशन हेतु महाविद्यालय द्वारा अनुसूची जारी कर दी गयी है जो की शीघ्र की ऑनलाइन माध्यम से करवाए जायेंगे स वहीँ प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन हेतु महविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से करवाने हेतु रूपरेखा तैयार की जा रही है स प्राचार्य स्वयं के स्तर पर सभी विभागाध्यक्षों की ऑनलाइन मीटिंग इस हेतु समय-समय पर ले रहें है
प्राचार्य डॉ. भामू ने बताया की लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित न हो इस हेतु सभी शिक्षकगण ऑनलाइन माध्यम द्वारा सिलेबस को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है स महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों का बचा सिलेबस विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक पूर्ण करवा देगा महाविद्यालय “ई-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम थ्रू वेरियस सॉफ्टवेर” नामक ई-सेमिनार व ई-कांफ्रेंस के आयोजन की भी रूपरेखा बनाने में जुटा है जिससे विद्यार्थियों को निर्धारित प्रारूप के अनुसार कोर्स, ऑनलाइन परीक्षा मूल्याङ्कन, एंड्राइड फोन के माध्यम से कक्षा सञ्चालन करने के तरीके इत्यादि बताये जायेंगे ।
E.mail : vinayexpressindia@gmail.com