पत्रकारिता में सकारात्मक नजरिया और खुद को रोल मॉडल मानना जरूरी: लक्ष्मण राघव

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका।  जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित रामपुरिया आईएमएस कॉलेज परिसर में रविवार को पत्रकारिता पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में फर्स्ट इंडिया न्यूज के रेजिडेंट एडिटर लक्ष्मण राघव ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के बेसिक्स को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनका नजरिया हमेशा सकारात्मक होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकार को स्वयं को खुद का रोल मॉडल मानना चाहिए।

कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों और स्टूडेंट्स को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से जुड़ने की सलाह दी और कहा कि नियमित रूप से अखबार पढ़ने और मूवी देखने से वे अपडेटेड रहेंगे। लक्ष्मण राघव ने कहा, “एक वर्कशॉप रास्ता दिखाने का काम करती है, लेकिन उस रास्ते पर चलना पत्रकार को खुद ही पड़ता है।”

इस दौरान राघव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए सही पहनावे के महत्व पर भी प्रकाश डाला, खासकर टीवी जर्नलिस्ट्स के लिए, जहां कपड़ों के रंगों का चुनाव कैमरे के अनुकूल होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में, उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।

सत्र समाप्त होने के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव का एडिटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पों की माला पहना कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।