https://youtu.be/rJl9NJ-rqfI%E0%A5%A4
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने बुधवार को सुजानदेसर स्थित गंगा रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लोगों का नगर है। यहां चारों दिशाओं में शिवालय है। धर्म, कर्म और आध्यात्म यहां के कण-कण में है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से बड़ा कोई सत्य नहीं है। भगवान शिव को जल अर्पित करने से ही मनुष्य के पाप नष्ट हो
जाते है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी द्वारा मंदिर बनवाने और भगवान शिव की मूर्ति प्राण स्थापना अनुकरणीय है। इस दौरान सोसाइटी सदस्यों द्वारा पेयजल पाइप लाइन डलवाने के लिए शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला का आभार भी प्रकट किया गया। कार्यक्रम में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, बाबू जयशंकर जोशी, त्रिलोकी नाथ कल्ला, पार्षद राजेश कच्छावा, अजीतराज, मनोज मोदी मौजूद रहे।