विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शुक्रवार को शहरवासियों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अपने आवास पर पतंगबाजी की। उन्होंने बीकानेर की इस परंपरा को अलहदा बताया और कहा कि यहां की इसी जीवंतता को देखने के लिए देश और दुनिया की नजरें बीकानेर पर रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई इन परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन का हमारा सामूहिक कर्तव्य है। इस दौरान अनिल कल्ला, श्रीलाल व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वहीं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने किराडूओ की गली और चौथाणी ओझाओं के चौक में पतंगबाजी की और चंदा महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोगों की अपनायत अनुकरणीय है। यह सद्भाव बनाए रखने में युवा पीढ़ी अपनी भागीदारी निभाए। इस दौरान ऋषि कुमार व्यास, गोरधन व्यास, राजेश व्यास, अनिल बोड़ा आदि मौजूद रहे।