विवेकानंद मॉडल स्कूल ने दी हिमांशु के सपनों को एक नयी उडान

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। कहते हैं की शिक्षा में किया गया निवेश सर्वाधिक लाभकारी प्रतिफल देता है। गंगानगर जिले के सूरतगढ़ ब्लॉक में स्थित राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल वर्षों से इसी वाक्य को चरितार्थ कर रहा है। इसका एक उतम उदाहरण हैं जिले के छोटे से गांव जैतपुर से सम्बन्ध रखने वाले हिमांशु मक्कड जो शुरु से ही मेधावी छात्र थे। दसवीं कक्षा पास करने के बाद समान्य परिवार से आने वाले हिमांशु के सामने एक बडी दुविधा थी। एक तरफ निजी स्कुलों की भारी भरकम फीस थी, दूसरी तरफ सरकारी स्कुलों में शिक्षा का स्तर अच्छा ना होने की प्रचलित छवि। परन्तु जब हिमांशु ने राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल, सूरतगढ में प्रवेश लिया तो ना सिर्फ ये धारणा टूटी अपितु इस प्रतिभाशाली छात्र के जीवन में शैक्षिक एवम व्यक्तिगत प्रगति के एक नये अध्याय का सुत्रपात हुआ।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस विद्यालय ने हिमांशु के सपनों को एक नयी उडान दी। किसी भी निजी विद्यालय परिसर से प्रतिस्र्पद्धा करने में सक्षम राजकीय मॉडल स्कूल, सूरतगढ़ के भव्य परिसर में एक ओर हिमांशु को वर्तमान की पेशेवर आवश्यकताओं के अनुरुप अग्रेंजी व आईटी के विशिष्ट अध्ययन का अवसर मिला वहीं सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्रयतर गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिला। बस फिर क्या था, गुरुजनों ने हिमांशु की प्रतिभा को परिलक्षित किया तथा ससांधनों की उपलब्धता ने मार्ग सहज। वर्ष 2020 में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज और कर्नाटक सरकार के आईटी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नेशनल रुरल आई टी क्विज में हिमांशु ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर राजस्थान का नाम आईटी हब बेंगलुरु में रोशन किया। इसके उपलक्ष्य में उन्हें 1 लाख रूपये की छात्रवर्ती मिली। हिमांशु ने अपनी इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की आईसीटी लैब व अपने गुरु व्याख्याता श्री सुरेश राजपुरोहीत को दिया। अपने गुरुजनोें की पे्ररेणा से हिमांशु अब एनडीए की तैयारी कर रहें है और कोई आश्चर्य नही होगा यदि शीघ्र ही वे एक सैन्य अधिकारी के रुप में देश की सेवा करते दिखाई दे।

एक ग्रामीण पृष्टभूमि से आने वाले राजकीय विद्यालय के छात्र का नेशनल आईटी क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करना इस विद्यालय में शिक्षा के स्तर का एक जीवन्त उदाहरण है। यह विद्यालय गतवर्ष सोशल साइंस फेयर में राज्य भर में प्रथम रहा तथा इंटर स्कूल बैंड कंपटीशन इवेंट्स में विगत वर्ष फलोदी, जोधपुर में मॉडल स्कूल सूरतगढ़ की बालिका टीम राज्य स्तरीय विजेता रही। यही नहीं माननीय प्रधानमंत्री से परीक्षा की चर्चा कार्यक्रम में प्रथम सवाल भी विद्यालय की छात्रा यशश्री ने ही पूछा। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप के जरिए पिछले लॉकडाउन के समय से ही मॉडल स्कूल के शिक्षक राजें छिंपा के नेतृत्व में पूरी टीम ऑनलाइन अध्यापन में समर्पित भाव से जुटी हुई है। विद्यालय की खेल प्रतिभाएं तराशने हेतू परिसर में रेतीले टीले के समतलीकरण के लिये प्रधानाचार्य बजरंग लाल भादू ने ₹21000 ज्ञान संपर्क पोर्टल के द्वारा भेंट किए। भामाशाहों के सहयोग तथा विद्यालय प्रशासन के सघन प्रयासों से खेल मैदान एवं गार्डन विकसित करने का कार्य तेजी से आगे बढ रहा है।